chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG TRAIN CANCEL : 19-20 जुलाई को कई ट्रेनें रद्द, रेलवे ने जारी की सूची

CG TRAIN CANCEL : Many trains canceled on 19-20 July, Railways released the list

बिलासपुर। CG TRAIN CANCEL दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में अधोसंरचना विकास के तहत दुर्ग-बिलासपुर सेक्शन के सरोना केबिन और उरकुरा के बीच तीसरी लाइन पर विद्युतीकरण, ऑटोमेटिक सिग्नलिंग और अन्य अपग्रेडेशन कार्य किया जाएगा। यह नॉन-इंटरलॉकिंग अपग्रेडेशन कार्य 19 और 20 जुलाई को किया जाएगा, जिसके चलते कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

कौन सी ट्रेनें रद्द रहेंगी?

19 जुलाई को रद्द –

68861/68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंडिया मेमू (बिलासपुर से आगे रद्द रहेगी, झारसुगुड़ा तक नहीं जाएगी)

68707 रायपुर-दुर्ग मेमू

68708 दुर्ग-रायपुर मेमू

68717 रायपुर-दुर्ग मेमू

68718 दुर्ग-रायपुर मेमू

68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू

68725 रायपुर-दुर्ग मेमू

68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू

20 जुलाई को रद्द –

68701 रायपुर-दुर्ग मेमू

68702 दुर्ग-रायपुर मेमू

CG TRAIN CANCEL रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।’

 

 

Share This: