नई दिल्लीः भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली गलत अंपायरिंग के शिकार हो गए। एजाज पटेल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए, जो काफी विवादास्पद निर्णय रहा। खुद विराट कोहली भी तीसरे अंपायर के निर्णय से हैरान रह गए।
Kohli got angry with the bat दरअसल, भारतीय पारी के 30वें ओवर में एजाज पटेल की गेंद कर रहे थे। तब उनकी गेंद भारतीय कप्तान के फ्रंट पैड पर टकराई और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के अपील करने के बाद मैदानी अंपायर अनिल चौधरी ने उन्हें आउट करार दिया।
अंपायर अनिल चौधरी के उंगली उठाए जाने के तुरंत बाद कोहली ने डीआरएस का प्रयोग किया। रिप्ले से पता चला कि गेंद ने कोहली के बल्ले का किनारा लिया था, लेकिन यह पता लगाना मुश्किल था कि गेंद पैड से टकराने से पहले बल्ले से लगी या दोनों चीजें एक समय पर हुईं। तीसरे अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने मैदानी अंपायर के फैसले के साथ जाना उचित समझा और उन्हें आउट करार दिया।.
पवेलियन लौटते समय कोहली काफी गुस्से में दिखाई दिए और उन्होंने बांउड्री लाइन पर अपना बल्ला भी जोर से पटका। चेंज रूम में लौटने के दौरान भी कैमरे की नजरें कोहली की ओर थी, जो अभी भी समझ नहीं पा रहे थे कि क्या हुआ था।