Trending Nowशहर एवं राज्य

INDIAN AIR FORCE PLANE CRASHES : भारतीय वायु सेना का ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त, महिला पायलट …

Trainer plane of Indian Air Force crashes, female pilot…

डेस्क। महाराष्ट्र के पुणे जिले के इंदापुर तालुका के कदबनबाड़ी में भारतीय वायु सेना के एक ट्रेनर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है. इस हादसे में महिला पायलट मामूली रूप से घायल हो गई है. माना जा रहा है कि तकनीकी खराबी से यह हादसा हुआ है. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से महिला पायलट का इलाज किया गया. जानकारी के मुताबिक महिला पायलट को कोई गंभीर चोट नहीं आई है.

 

Share This: