देश दुनियाTrending Now

India-UK Free Trade Agreement: भारत-ब्रिटेन के बीच होगा फ्री ट्रेड, दोनों देशों के बीच बनी सहमति

India-UK Free Trade Agreement: नई दिल्ली। भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार पर सफलतापूर्वक बातचीत पूरी हो चुकी है। दुनिया की पांचवी और छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के बीच लंबे समय से मुक्त व्यापार समझौते को लेकर बातचीत चल रही थी। दोनों देशों के बीच हुए समझौते पर पीएम नरेंद्र मोदी ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर बात बन गई है। सामाजिक सुरक्षा को लेकर भी एक समझौता हुआ है। उन्होंने कहा कि इन समझौतों से साझेदारी और निवेश बढ़ेगा, साथ ही रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलेगा।

पीएम मोदी और कीर स्टारमर ने फोन पर की बात

प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने इसे द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर बताया। दोनों नेताओं ने आज टेलीफोन पर बातचीत की और इस समझौते पर बनी सहमति को लेकर खुशी जताई।
यह विडियो भी देखें

भारत यू.के. के 90% आयातों पर टैरिफ में कटौती करेगा, जिनमें से 85% एक दशक के भीतर टैरिफ-मुक्त हो जाएंगे। भारत यू.के. आयातों के लिए व्हिस्की और जिन टैरिफ को आधा करके 75% कर देगा, ऑटो टैरिफ को घटाकर 10% कर देगा।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: