INDIA PAKISTAN : पेटल गहलोत ने UN में फाड़ा पाकिस्तान का झूठ, ऑपरेशन सिंदूर का सच बताया

INDIA PAKISTAN : Petal Gehlot exposes Pakistan’s lies at the UN, reveals the truth about Operation Sindoor
न्यूयॉर्क, 27 सितंबर 2025। भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ के संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) भाषण पर कड़ा जवाब दिया। भारत की डिप्लोमैट पेटल गहलोत ने शरीफ को “एक बार फिर आतंकवाद की महिमा करने वाला” करार दिया।
शरीफ का दावा और भारत की प्रतिक्रिया
UNGA में शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान ने “युद्ध जीत लिया” और अब “हम शांति जीतने की कोशिश करेंगे”, जो कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में की गई कार्रवाई का संदर्भ था।
पेटल गहलोत ने कहा कि वास्तव में पाकिस्तानी सेना ने सीधे हमसे लड़ाई रोकने का आग्रह किया था। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी रनवे और हैंगर को हुए नुकसान की तस्वीरें सबूत के रूप में उपलब्ध हैं। गहलोत ने कहा, “यदि ध्वस्त रनवे और जले हुए हैंगर को विजय समझा जाए, तो पाकिस्तान इसका आनंद ले सकता है।”
शरीफ के आरोप
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने भारत पर बिना वजह हमला करने का आरोप लगाया और कहा कि भारत ने “हमारे शहरों और निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया”। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को “भारत की पूर्वाग्रहपूर्ण और राजनीतिक रूप से प्रेरित कार्रवाई” बताया।
भारत का जवाब
भारत ने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया। गहलोत ने याद दिलाया कि 25 अप्रैल 2025 को UN सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान ने ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ – पाक प्रायोजित आतंक संगठन को जम्मू और कश्मीर में हुई पर्यटक हत्याकांड की जिम्मेदारी से बचाया।
डिप्लोमैट ने कहा कि पाकिस्तान के दावे वास्तविकताओं को तोड़-मरोड़ कर पेश करने वाले हैं, और भारत ने हमेशा संयुक्त राष्ट्र चार्टर के तहत आत्मरक्षा का अधिकार प्रयोग किया।
ऑपरेशन सिंदूर का असर
इस ऑपरेशन में भारत ने आतंकियों के ठिकानों पर सटीक हवाई और थल हमले किए, जिससे पाकिस्तानी रनवे और हैंगर को भारी नुकसान पहुंचा। भारतीय प्रतिनिधि ने स्पष्ट किया कि इसका उद्देश्य केवल आतंकियों के नेटवर्क को कमजोर करना था।