INDIA IRAN TRAVEL ADVISORY : अब ईरान जाने के लिए जरूरी होगी सरकार की मंजूरी …

INDIA IRAN TRAVEL ADVISORY : Now government approval will be necessary to go to Iran …
नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने ईरान जाने वाले भारतीय नागरिकों के लिए बड़ी घोषणा की है। अब से ईरान की यात्रा करने के लिए उत्प्रवास मंजूरी (Emigration Clearance) लेना अनिवार्य होगा। इससे पहले मंत्रालय ने जारी छूट को वापस ले लिया है।
दरअसल, हाल ही में ईरान स्थित भारतीय दूतावास ने सुरक्षा को लेकर एडवाइजरी जारी की थी, जिसमें नागरिकों को गैर-जरूरी यात्रा से बचने और स्थिति पर नजर रखने की सलाह दी गई थी।
एडवाइजरी के मुख्य बिंदु –
गैर-आवश्यक यात्रा से बचें : भारतीय दूतावास ने कहा है कि नागरिक ईरान की गैर-जरूरी यात्रा करने से पहले क्षेत्र की बदलती स्थिति पर गंभीरता से विचार करें।
सतर्कता और सुरक्षा : ईरान में पहले से मौजूद भारतीय नागरिक सतर्क रहें, क्षेत्रीय घटनाक्रम पर नजर रखें और स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें।
वापसी के विकल्प : जो भारतीय नागरिक ईरान छोड़ना चाहते हैं, वे उपलब्ध व्यावसायिक उड़ानों और फेरी सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।
निगरानी और संपर्क : भारतीय नागरिकों को दूतावास के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स (जैसे X पर @India_in_Iran) से अपडेट लेते रहने की सलाह दी गई है।
विदेश मंत्रालय का यह कदम मौजूदा हालात को देखते हुए भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।