INDIA ENGLAND TEST SERIES : शुभमन गिल बने भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान, इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान

INDIA ENGLAND TEST SERIES : Shubman Gill becomes the new captain of the Indian Test team, 18-member team announced for England tour
नई दिल्ली। INDIA ENGLAND TEST SERIES भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरे के लिए ऐलान हो गया है, और इस बार टीम की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपी गई है। बीसीसीआई की शनिवार को मुंबई में हुई बैठक में चयनकर्ताओं ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। इस बैठक में बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे। वहीं विकेटकीपर ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है।
INDIA ENGLAND TEST SERIES टीम में इस बार कई नए चेहरों को जगह मिली है। आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले साई सुदर्शन और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिला है। करुण नायर की भी लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है। वहीं, चोटिल मोहम्मद शमी टीम में शामिल नहीं हो पाए हैं। श्रेयस अय्यर और सरफराज खान को भी टीम से बाहर रखा गया है।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम
शुभमन गिल (कप्तान)
यशस्वी जायसवाल
केएल राहुल
साई सुदर्शन
ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर)
नीतीश कुमार रेड्डी
रवींद्र जडेजा
ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
अभिमन्यु ईश्वरन
शार्दुल ठाकुर
जसप्रीत बुमराह
मोहम्मद सिराज
प्रसिद्ध कृष्णा
करुण नायर
वॉशिंगटन सुंदर
आकाश दीप
अर्शदीप सिंह
कुलदीप यादव
भारत का इंग्लैंड में टेस्ट रिकॉर्ड
INDIA ENGLAND TEST SERIES भारत के लिए इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में सफर चुनौतीपूर्ण रहा है। अब तक भारत ने इंग्लैंड में 67 टेस्ट खेले हैं, जिनमें सिर्फ 9 में जीत मिली है, जबकि 36 में हार का सामना करना पड़ा। 22 मुकाबले ड्रॉ रहे। इंग्लैंड में भारतीय टीम का सबसे खराब रिकॉर्ड एमएस धोनी की कप्तानी में रहा, जब भारत को 9 में से 7 मैचों में हार झेलनी पड़ी थी।
INDIA ENGLAND TEST SERIES भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2025 का शेड्यूल
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 – हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 – एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 – लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 – द ओवल, लंदन