Trending Nowशहर एवं राज्य

आज दोपहर रायपुर पहुंचेगी भारत-बांग्लादेश की टीम, मंगलवार से शुरू होगा मुकाबला

  • रविवार को इंग्लैंड लीजेंड्स और श्रीलंका की टीम के खिलाड़ी पहुंच गए

रायपुर। शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम नवा रायपुर में 27 सितंबर से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आयोजन किया गया है। इस टूर्नामेंट के दो लीग मैच, दो सेमीफाइनल और फाइनल के मुकाबले रायपुर में खेले जाएंगे। आज बांग्लादेश की टीम यहां पहुंचेगी। दोपहर दो बजे तक टीम के आने की संभावना है। इससे पहले रविवार को इंग्लैंड लीजेंड्स और श्रीलंका की टीम के खिलाड़ी पहुंच गए हैं।

खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। सोमवार को इंग्लैंड और श्रीलंका टीम के खिलाड़ी अभ्यास करने जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास के लिए दो पिच तैयार की गई है। इसके लिए इंग्लैंड लीजेंड्स और श्रीलंका के खिलाड़ी रविवार को पहुंचे। कड़ी सुरक्षा के बीच खिलाड़ियों को मेफेयर रिसार्ट ले जाया गया। श्रीलंका टीम के कप्तान तिलकरत्ने दिलशान टीम के साथ नहीं आए हैं, वहीं सनथ जयसूर्या पहुंच गए हैं। इंग्लैंड टीम की कप्तानी इयान बेल कर रहे हैं।

आज सुबह अभ्यास के लिए जाएगी टीम : जो खिलाड़ी पहुंच गए हैं, वे सोमवार की सुबह और शाम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम अभ्यास के लिए जाएंगे। इसके लिए दो पिच बनाई गई है।

आज पहुंचेंगे अन्य खिलाड़ी- बांग्लादेश, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और भारत के कुछ खिलाड़ी सोमवार रात तक पहुंचेंगे। 27 को होने वाले मैच के बाद सेमीफाइनल की टीम तय हो जाएगी।

ये हैं टीमें : इंग्लैंड लीजेंड्स की टीम: इयान बेल (कप्तान), निक कांपटन, फिल मस्टर्ड, क्रिस ट्रेमलेट, डेरेन मैडी, डैरेन स्टीवंस, जेम्स टिंडल, रिक्की क्लार्क, स्टीफन पैरी, टिम एम्ब्रोस, दिमित्री मैस्करेनहास, क्रिस शोफील्ड, जेड डर्नबैक और मल लोये।

श्रीलंका लीजेंड्स की टीम: तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), कौशल्या वीररत्ने, महेला उदावते, रुमेश सिल्वा, असेला गुणरत्ने, चमारा सिल्वा, इसुरु उदाना, चमारा कपुगेदरा, चमिंडा वास, चतुरंगा डी सिल्वा, सी जयसिंघे, धमिक्का प्रसाद, दिलरुवान परेरा, दिलशान मुनावीरा, ईशान जयरत्ने, जीवन मेंडिस, नुवान कुलशेखरा।

कब-कब मैच : 

  • – 27 सितंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच, दोपहर 3.30 बजे से।
  • – 27 सितंबर को इंग्लैंड लीजेंड्स और आस्ट्रेलिया लीजेंड्स के बीच, शाम 7.30 बजे से।
  • – 28 सितंबर को पहला सेमीफाइनल शाम 7.30 बजे से।
  • – 29 सितंबर को दूसरा सेमीफाइनलि शाम 7.30 बजे से।
  • – 01 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला शाम 7.30 बजे से।
  • – 01 अक्टूबर तीसरे स्थान के लिए दोपहर 3.30 बजे से।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: