16 वोट से हार बर्दाश्त नहीं कर पाया निर्दलीय प्रत्याशी, जमीन पर लेट रो-रोकर करने लगा रिकाउंटिंग की मांग

रायपुर : बीरगांव चुनाव में एक दिलचस्प वाकया सामने आया है. वार्ड 33 के निर्दलीय प्रत्याशी पुन्नी पीताम्बर 16 वोट से हार गए. कांग्रेस प्रत्याशी रुक्मणी सिन्हा ने वार्ड 33 से बाजी मार ली. महज 16 वोट की हार निर्दलीय प्रत्याशी बर्दाश्त नहीं कर पाया. निर्दलीय प्रत्याशी पुन्नी पीताम्बर रिटर्निंग ऑफिसर के सामने ही जमीन पर लेट गया और रो-रोकर रिकाउंटिंग की मांग करने लगा.