देश दुनियाchhattisagrhTrending Now

Independence Day: स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी ने किया का छत्तीसगढ़ के बस्तर का उल्लेख, कहा- आज बस्तर के नौजवान बंदूक़ की जगह खेलों में कूद रहे

Independence Day: नई दिल्ली। 79वें स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी ने लालकिले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए ,छत्तीसगढ़ के बस्तर का विशेष रूप से उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि एक समय था जब बस्तर का नाम लेते ही नक्सलवाद और हिंसा की याद आती थी, लेकिन आज तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है।

Independence Day: प्रधानमंत्री ने गर्व से कहा, आज बस्तर के नौजवान बंदूक़ की जगह खेलों में कूद रहे हैं। बस्तर ओलंपिक जैसे आयोजन वहां के युवाओं की ऊर्जा, प्रतिभा और उत्साह का प्रतीक बन गए हैं।उन्होंने इस बदलाव को सुरक्षा, विकास और लोगों की सहभागिता का परिणाम बताया।

Independence Day: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कभी देश के अनेक हिस्सों, खासकर आदिवासी समाज को नक्सलवाद की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ता था। हिंसा और भय ने दशकों तक विकास को रोक रखा था। लेकिन अब यह स्थिति बदल चुकी है — नक्सलवाद देश में सिर्फ कुछ ज़िलों तक सीमित रह गया है। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में नक्सलवाद को 125 से अधिक जिलों से घटाकर सिर्फ 20 जिलों तक सीमित कर दिया गया है और बस्तर पूरी तरह नक्सलवाद से मुक्त है। अब वहां खेलकूद, शिक्षा, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर लगातार बढ़ रहे हैं।

Share This: