Trending Nowशहर एवं राज्य

IND vs ENG : भारत-इंग्लैंड मैच से पहले बारिश .. अगर खेल रद्द हुआ तो किसे मिलेगा फायदा ?

IND vs ENG: Rain before India-England match.. If the game is cancelled, who will benefit?

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 27 जून (गुरुवार) को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में है. मुकाबले में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कमाल संभालने जा रहे हैं. वहीं जोस बटलर के कंधों पर इंग्लिश टीम की जिम्मेदारी है. मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होना है.

गुयाना में हुई है तेज बारिश

भारत-इंग्लैंड के बीच होने जा रहे इस सेमीफाइनल मुकाबले पर बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है. गुयाना में एक दिन पहले भी बारिश हुई थी और दूसरे सेमीफाइनल के दौरान भी यही होने की उम्मीद है. फिलहाल गुयाना में बारिश आंख मिचौली खेल रही है. सुबह-सुबह भी गुयाना में तेज बारिश हुई है. अब बारिश फिर से शुरू हो गई है. बता दें कि इस मुकाबले के लिए कोई रिजर्व-डे नहीं रखा गया है, ऐसे में मैच का नतीजा 27 जून को ही निकलेगा.

ऐसा रहेगा मैच के दौरान मौसम

Accuweather.com के मुताबिक भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे (स्थानी समयानुसार सुबह 9 बजे) गुयाना में बारिश का अनुमान 40 प्रतिशत है. वहीं भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे गुयाना में बारिश की संभावना 66 प्रतिशत है. जबकि 8.30 बजे बारिश की संभावना 75 प्रतिशत है. हालांकि अच्छी बात यह है कि इसके बाद बारिश का अनुमान उतना नहीं है. रात 9.30 बजे 49 प्रतिशत, 10.30 बजे 34 प्रतिशत, 11.30 बजे 34 प्रतिशत और रात 12.30 बजे 40 प्रतिशत बारिश का अनुमान है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल के लिए रिजर्व-डे नहीं रखा है. हालांकि अच्छी बात यह है कि आईसीसी ने इस मैच के लिए 4 घंटे से ज्यदा का अतिरिक्त समय रखा है. बता दें कि मैच का नतीजा निकालने के लिए 10-10 ओवर का खेल होना अनिवार्य है. अगर मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है, तो टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी, जबकि इंग्लैंड बाहर हो जाएगा. बता दें कि भारत सुपर-8 में अपने ग्रुप में टॉप पर रहा था. वहीं इंग्लिश टीम अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रही थी.

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अब तक कोई भी मुकाबला नहीं हारी है. दूसरी ओर इंग्लैंड है, जिसने 2 मैच हारे हैं. भारतीय टीम ने अपने पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर बाहर किया है. जबकि इंग्लैंड टीम ने अमेरिका को हराया है. ऐसे में भारतीय टीम का कॉन्फिडेंस काफी हाई रहने वाला है.

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल.

इंग्लैंड टीम: फिल साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉप्ली, मार्क वुड, बेन डकेट, विल जैक्स, टॉम हार्टले.

Share This: