खेल खबरTrending Now

IND vs AUS: मेलबर्न टेस्‍ट में खलल डाल सकती है बारिश, जानिए 2 दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

IND vs AUS: नई दिल्ली। बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी 2024 का चौथा टेस्‍ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। तीसरे दिन स्‍टंप तक भारतीय टीम पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन बना चुकी है। तीसरे दिन नीतीश रेड्डी ने शतक लगाया तो वहीं वॉशिंगटन सुंदर ने फिफ्टी लगाई। ऐसे में भारतीय टीम की जीत की उम्‍मीदें भी बढ़ गईं। ऑस्‍ट्रेलिया टीम ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे। ऐसे में भारतीय टीम अभी भी 116 रन पीछे है।

तीसरे दिन थी बारिश की संभावना

एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन करीब 49 प्रतिशत बारिश के आसार थे। शनिवार को मेलबर्न में बारिश भी हुई। ऐसे में बीच-बीच में मैच को रोकना पड़ा। अंत में खराब रौशनी और बारिश के चलते तीसरे दिन का खेल जल्‍दी खत्‍म हो गया। ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठने लगा है कि अगले 2 दिन मेलबर्न का मौसम कैसा रहने वाला है।

रविवार को कैसा रहेगा मौसम

एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार 29 दिसंबर, रविवार को मेलबर्न में ज्‍यादा बारिश की संभावना नहीं है।

रिपोर्ट के अनुसार मेलबर्न में सुबह 2-3 प्रतिशत बारिश की संभावना है।

55 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे और 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।

दोपहर में बाद और छा जाएंगे। हालांकि, बारिश की संभावना कुछ खास नहीं है।

रविवार को मेलबर्न का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

आखिरी दिन मौसम का हाल

बॉक्सिंग डे टेस्‍ट के आखिरी दिन मेलबर्न का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मुकाबले के आखिरी दिन बारिश की जरा भी आशंका नहीं है। इसके अलावा 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। ऐसे में फैंस को आखिरी दिन पूरा मैच देखने को मिल सकता है।

birthday
Share This: