Trending Nowशहर एवं राज्य

आयकर जांच..गुजरात की टीम ने चार जगहों पर दी दबिश

रायपुर। एक बार फिर रायपुर व धमतरी में आयकर की सेन्ट्रल टीम ने जांच के घेरे में चार ठिकानों को लिया है। इस बार गुजरात में चल रहे आयकर छापे की कार्रवाई से लिंक जुडऩे पर इन संस्थानो तक पहुंची है। सुबह छह बजे गुजरात के अफसरों ने यह कार्रवाई शुरू की। यहां के विभागीय अफसर केवल बाहरी तौर पर मदद कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार धमतरी के एक बड़े कपड़ा कारोबारी व वालफोर्ट सिटी में एक कारोबारी के घर व संस्थानों में यह टीम पहुंची है। विस्तृत जानकारी नहीं मिल पायी है। इधर विभाग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि किसी शहर या राज्य में जब छापा पड़ता है और कुछ क्लू मिलता है तो उनसे जुड़े ठिकानों तक पहुंचकर जांच की जाती है।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: