Trending Nowशहर एवं राज्य

आयकर विभाग ने एक और दल को भेजा नोटिस, सामने आई ये प्रतिक्रिया

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है. बीते दिनों आयकर विभाग ने कांग्रेस को नोटिस दिया था. अब एक और विपक्षी खेमे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) को आयकर विभाग ने नोटिस जारी किया है. जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) को 11 करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा है. इस पर पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि, वह विभाग के नोटिस का जवाब देने के लिए वकीलों से कानूनी परामर्श ले रहे हैं.

क्या है पूरा मामला
Income Tax Department Notice: आयकर विभाग ने बीते वर्षों के रिटर्न दाखिल करते समय पुराने पैन कार्ड का उपयोग करने के कारण बकाया राशि का भुगतान करने को कहा है. इस में पुराने पैन कार्ड के उपयोग में विसंगतियों के लिए जुर्माना और ब्याज भी शामिल है.

Share This: