विधानसभा में विपक्ष ने उठाया राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में अनियमितता का मुद्दा, स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव बोले- कराएंगे जांच

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नौवें दिन गुरुवार को विपक्ष ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का मुद्दा उठाया। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने प्रश्नकाल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में प्राप्ति और खर्च का मसला उठाया। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा- महासमुंद में अनियमितता का मामला सामने आया है। जांच कराएंगे क्या?
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा- जांच कराएंगे। भाजपा विधायक सौरभ सिंह ने कहा- बर्न के मामले में कोई राशि पिछले 2 साल में खर्च नहीं हुआ है। मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा- विधायक बता दें कि किसी बर्न को इलाज नहीं मिला हो तो दिखवाते हैं।
कांग्रेस विधायक छन्नी साहू ने खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अंतर्गत स्टेडियम एवं खेल मैदान निर्माण के संदर्भ में जानकारी मांगी। जनवरी 2020 से फरवरी 2023 तक विभाग द्वारा कितने स्टेडियम और खेल मैदानों का निर्माण कराया गया है।
इस पर मंत्री उमेश पटेल ने सदन में जवाब देते हुए कहा, इस अवधि में क्षेत्र में विभाग द्वारा स्टेडियम और खेल मैदान का निर्माण नहीं कराया गया। खेल एवं युवा कल्याण विभाग विधानसभा क्षेत्र में खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था विभाग की ओर से कोई स्टेडियम एवं खेल मैदान विधानसभा अंतर्गत नहीं है।
विधायक छन्नी साहू ने आरोप लगाते हुए कहा, स्वामी विवेकानंद प्रोत्साहन राशि योजना के तहत खेल किया गया है। साढ़े चार लाख राशि का आहरण किया गया है। मंत्री उमेश पटेल ने जवाब देते हुए कहा, पंचायत विभाग राशि जारी करता है, किसी प्रकार की शिकायत नहीं आई है, अगर आपके पास कोई शिकायत है तो उसकी जांच कराई जाएगी।