Trending Nowशहर एवं राज्य

IMD ALERT : फिर बदलेगा मौसम, अगले 72 घंटे इन 12 राज्यों पर भारी बारिश और ओले गिरने के आसार

IMD ALERT: The weather will change again, heavy rain and hailstorm are expected in these 12 states for the next 72 hours

नई दिल्ली। मार्च महीने का तीसरा सप्ताह चल रहा है और मौसम तेजी के बदल रहा है। मार्च के पहले सप्ताह से जारी गर्मी पर पिछले तीन-चार दिनों बारिश के कारण ब्रेक लग गया है। आज भी देश के कई हिस्सों में बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज हवा के साथ ओले भी गिरने के आसार हैं। इससे पहले शनिवार से देश के अलग-अलग हिस्सों बारिश हो रही है। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

इस बारिश के कारण जहां लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत तो मिली, लेकिन किसानों को भारी नुकसान हुआ है। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण गेहूं, सरसों और सब्जी को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है। इस बारिश से गेहूं के दानों में नमी की मात्रा अधिक होने की आशंका है, जिससे अनाज की गुणवत्ता खराब होने की संभावना है। इससे किसानों परेशान और चिंतित नजर आ रहे हैं।

इस बीच आज यानी 23 मार्च से 25 मार्च के बीच उत्तर-पश्चिम भारत में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके कारण कई इलाकों में आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने इस पश्चिम विक्षोभ को देखते हुए ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ मध्यम पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में बारिश, ओलावृष्टि व तूफान का यैलो अलर्ट जारी किया है। निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश के साथ हिमपात की संभावना है। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और हिमपात हो सकता है।

वहीं पंजाब, राजस्थान, गुजरात, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वी विदर्भ और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश हो सकती है। इसके साथ ही पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल, झारखंड और उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में भी बारिश की संभावना है। कोस्टल आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भी बारिश हो सकती है। जबकि 24 मार्च को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में मध्यम हवाओं के साथ छिटपुट बारिश और छिटपुट ओलावृष्टि के आसार हैं।

 

 

advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: