Trending Nowशहर एवं राज्य

टमाटर का भाव बढ़ा तो विकल्प ढूंढ रहे ग्राहक, हरी हुई सब्जियां महंगी

बिलासपुर। तिफरा थोक मंडी में सोमवार की सुबह 25 किलो टमाटर का भाव 850 से बढ़कर सीधे 1050 रुपये हो गया। जिसके साथ चिल्हर बाजार में टमाटर प्रतिकिलो भाव 50 रुपये पार चला गया। हरी साग सब्जियों का दाम भी बढ़ा हुआ है। रविवार के मुकाबले सोमवार की सुबह थोक सब्जी मंडी में टमाटर 200 रुपये उछला। जिसका असर बृहस्पति, शनिचरी, गोल बाजार और रेलवे बुधवारी बाजार में नजर आया। टमाटर का भाव सुनते ही लोग सोचने लगते। ग्राहक एकाएक अब टमाटर खरीदने से बच रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि यही रफ्तार रहा तो नए साल में टमाटर 70 से 80 रुपये किलो पहुंच जाएगा। बाजार में अभी बैंगन, लाल भाजी, पालक और मेथी समेत बरबट्टी, बींस, भिंडी, मिर्च, अदरक, प्याज, करेला, परवल, धनिया व मटर का भाव भी 40 रुपये से उपर पहुंच गया है। जिसके कारण रसोई का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है। चिल्हर बाजार में आलू 22 से 25 और प्याज 25 से 30 रुपये किलो है। जबकि मटर, खीरा, पालक और लाल भाजी का रेट 50 रुपये पहुंच गया है। 20 रुपये बिकने वाली गोभी 40 रुपये प्रतिकिलो भाव बिक रहा है। मौसम में परिवर्तन व दूसरे राज्यों में फसल खराब होने के कारण यहां से ब़डी मात्रा में टमाटर दूसरे प्रदेशों में निर्यात किया जा रहा है। ​तिफरा मंडी से प्रतिदिन 400 से 500 टन टमाटर बाहर दूसरे राज्यों को भेजा जा रहा है। टमाटर का दाम बढ़ने से लोगों को भले ही अतिरिक्त राशि खर्च करनी पड़ रही है लेकिन इससे किसानों को अधिक मुनाफा हो रहा है।

प्रमुख सब्जियों का भाव
सब्जी भाव प्रति किलो
टमाटर 50 से 55
गोभी 40 से 45
बैगल 30 से 40
मटर 30 से 40
गाजर 25 से 30

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: