chhattisagrhTrending Now

IED Blast: सुकमा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, कोबरा बटालियन के दो जवान शहीद

BIG BREAKING NEWS
BIG BREAKING NEWS

सुकमा । नक्सलियों ने रविवार दोपहर जिले के सिलगेर इलाके में जवानों पर आईडी ब्लास्ट किया। नक्सलियों ने ट्रक को निशाना बनाकर यह विस्फोट किया। इसमें कोबरा बटालियन के दो जवानों के शहीद होने की जानकारी है। अन्य जवान जवान सुरक्षित हैं। सुकमा के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा इलाका नक्सलियों के बटालियन के प्रभाव वाला क्षेत्र है।

पुलिस के जवान रोज की तरह जगरगुंडा सिलगेर के बीच केटलगुड़ा इलाके में मुवमेंट पर निकले थे कि नक्सलियों ने यह विस्फोट किया। हालांकि अब तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर जगदलपुर लाए जाने की खबर है।

 

Share This: