CG BIG BREAKING : अब मैदान भी संभालेंगे यशवंत कुमार! छत्तीसगढ़ खेल मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया …

CG BIG BREAKING : Now Yashwant Kumar will also take charge of the field! He has been given the responsibility of Chhattisgarh Sports Ministry…
रायपुर, 7 जुलाई 2025। CG BIG BREAKING छत्तीसगढ़ सरकार ने एक प्रशासनिक आदेश जारी करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और 2007 बैच के IAS अधिकारी यशवंत कुमार को सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। वे यह जिम्मेदारी तत्काल प्रभाव से संभालेंगे।
CG BIG BREAKING इस आदेश के साथ ही वर्तमान में इस विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे IAS हिमशिखर गुप्ता को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव पद से मुक्त कर दिया गया है।
हिमशिखर गुप्ता के पास अब रहेंगे ये दायित्व –
CG BIG BREAKING हिमशिखर गुप्ता के पास अब भी सचिव, श्रम विभाग, सचिव, गृह एवं जेल, और श्रमायुक्त की जिम्मेदारियां बनी रहेंगी। इससे पहले वे इन तीनों के साथ-साथ खेल एवं युवा कल्याण विभाग भी संभाल रहे थे।
यह फेरबदल प्रशासनिक संतुलन और विभागीय कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से किया गया है।