chhattisagrhTrending Now

IAS TRANSFER BREAKING : नए साल पर सरकार का बड़ा फेरबदल, आईएएस अफसरों का किया तबादला

IAS TRANSFER BREAKING :रायपुर. राज्य सरकार ने नए साल के पहले ही दिन 8 IAS अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर श्रम विभाग की सचिव अलरमेल मंगई डी को वर्तमान दायित्व के साथ सचिव वाणिज्य कर पंजीयन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. वहीं IAS नरेंद्र कुमार दुग्गा को सरगुजा कमिश्नर बनाया गया है. इसके अलावा IAS प्रतिष्ठा ममगाई को नारायणपुर कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है. नीलम नामदेव एक्का को छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग का सचिव बनाया गया. वहीं अभिजीत सिंह को वर्तमान दायित्व के साथ सचिव लोक सेवा आयोग बनाया गया है. पदुम सिंह एल्मा को आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास के आयुक्त पद पर पदस्थ किया गया है. इसके अलावा प्रतीक जैन को बस्तर के जिला पंचायत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है.

देखें पूरी लिस्ट …

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: