I.N.D.I.A ALLINCE : नीतीश कुमार के इनकार पर शुरू हुई चर्चा, सूत्रों का दावा – खरगे बन सकते हैं INDIA गठबंधन के अध्यक्ष !

I.N.D.I.A ALLINCE: Discussion started on Nitish Kumar’s refusal, sources claim – Kharge can become the President of INDIA Alliance!
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों ने इंडिया गठबंधन के अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खरगे का नाम तय कर लिया है. INDIA गठबंधन की शनिवार (13 जनवरी) को हुई वर्चुअल बैठक में कांग्रेस नेता को संयोजक बनाने का प्रस्ताव लाया गया था. इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन का संयोजक बनने से इनकार कर दिया था.