chhattisagrhTrending Now

सैकड़ो की संख्या में किसान बीच सड़क में कर रहे धरना, जानिए क्या है मामला

जशपुर । आवारा मवेशियों से परेशान किसान सुबह से ही सड़क पर उतर आये हैं। सैकड़ो की संख्या में किसान सड़क जाम कर धरना दे रहे हैं। गुस्साए किसानो के आंदोलन से जशपुर सन्ना,बगीचा रोड पूरी तरह से जाम। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौक़े पर पहुँच गए हैं। किसानों को समझाइश दी रहे हैं। सन्ना में सड़क पर भटक रहे मवेशियों से परेशान किसानो ने अगस्त माह में मवेशियों को पकड़ कर बाड़े में बंद करने के बाद नीलम करने की घोषणा कर दी थी। ग्रामीणों के इस फैसलेके बाद विवाद कि स्थित बन गई थी। पशु पालको और किसानो के बीच झड़प भी हुई थी।

किसानो का कहना है कि आवारा मवेशियों से उनकी फ़सल को नुकसान हो रहा है। मवेशी रात में खेतोँ में घुस जाते है और उनकी फसलों को चौपट कर रहे हैँ। मवेशियों और पालको के विरुद्ध कार्रवाई के लिए किसानो ने तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियो को ज्ञापन भी दिया था। इसके बाद संतोषजनक समाधान नहीं निकल पाया है। इसी के चलते परेशान किसानों ने सड़क जाम कर दिया है।

 

birthday
Share This: