Trending Nowमनोरंजनशहर एवं राज्य

SHAHRUKH KHAN LEGAL CASE RAIPUR : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के खिलाफ रायपुर कोर्ट में केस!

SHAHRUKH KHAN LEGAL CASE RAIPUR : Case against Bollywood superstar Shahrukh Khan in Raipur court!

रायपुर, 21 मार्च 2025। SHAHRUKH KHAN LEGAL CASE RAIPUR छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सिविल कोर्ट में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिवक्ता फैजान खान ने शाहरुख पर भ्रामक विज्ञापन के जरिए युवाओं को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।

विज्ञापनों के जरिए गुमराह करने का आरोप

SHAHRUKH KHAN LEGAL CASE RAIPUR अधिवक्ता फैजान खान का आरोप है कि शाहरुख खान जैसे बड़े अभिनेता उन उत्पादों का विज्ञापन कर रहे हैं, जो युवाओं को गलत दिशा में ले जा सकते हैं। उन्होंने खासतौर पर विमल पान मसाला, फेयर हैंडसम क्रीम और ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स के विज्ञापनों का जिक्र किया है।

गूगल और नेटफ्लिक्स भी बनाए गए पक्षकार

SHAHRUKH KHAN LEGAL CASE RAIPUR मामला रायपुर सिविल कोर्ट में केस नंबर 99/2025 के तहत दर्ज किया गया है। इस केस में सिर्फ शाहरुख खान ही नहीं, बल्कि गूगल, नेटफ्लिक्स जैसी बड़ी कंपनियों को भी पक्षकार बनाया गया है।

29 मार्च को अगली सुनवाई

इस मामले में 29 मार्च को अगली सुनवाई होगी। अदालत तय करेगी कि इस शिकायत पर आगे क्या कार्रवाई की जाएगी।

 

 

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: