Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR YOUTH CONGRESS : क्लबों में अश्लीलता, नशा और देह व्यापार पर युवा कांग्रेस का हमला, SSP को सौंपा ज्ञापन

RAIPUR YOUTH CONGRESS : Youth Congress attacks obscenity, drug abuse and prostitution in clubs, submits memorandum to SSP

रायपुर। RAIPUR YOUTH CONGRESS राजधानी रायपुर में देर रात तक चल रहे क्लबों में अश्लीलता, नशा और देह व्यापार के खिलाफ युवा कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव भावेश शुक्ला के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) रायपुर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित हाइपर क्लब समेत कई क्लबों में चल रही अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई।

रातभर परोसी जा रही शराब, धार्मिक माहौल का दुरुपयोग

RAIPUR YOUTH CONGRESS ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि रायपुर के कई क्लबों में शासन द्वारा निर्धारित रात 12 बजे की समय-सीमा की अवहेलना कर सुबह 5 बजे तक खुलेआम शराब परोसी जाती है। इतना ही नहीं, हाइपर क्लब में भगवान के भजन बजाकर युवाओं को धार्मिक माहौल का आभास कराया जाता है, जबकि उसी दौरान नशे और अश्लीलता का खेल चलता है। भावेश शुक्ला ने बताया कि निलंबित स्वास्थ्यकर्मी जेम्स बेक इस क्लब में एक अनैतिक रैकेट चला रहा है, जिसमें युवाओं को देह व्यापार में फंसाकर उनसे अवैध वसूली की जा रही है।

जानलेवा नशे का कारोबार

RAIPUR YOUTH CONGRESS ज्ञापन में एल.ओ.डी., जूक, ऑन द रॉक्स, सीमर्स क्लब और पियानो प्रोजेक्ट जैसे क्लबों का भी ज़िक्र किया गया, जहां MDMA, कोकीन, ब्राउन शुगर, चिट्ठा, मौली टैबलेट और हाइब्रिड मरुआना जैसे जानलेवा नशे खुलेआम बेचे जाने की बात कही गई है।

SSP ने दिया कार्रवाई का आश्वासन, नहीं तो आंदोलन

RAIPUR YOUTH CONGRESS इस गंभीर मामले पर जिला कप्तान लाल उमेद सिंह ने तत्काल कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। हालांकि युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन को धरना, प्रदर्शन और चक्काजाम जैसे आंदोलनात्मक कदम उठाने पड़ेंगे, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

RAIPUR YOUTH CONGRESS ज्ञापन सौंपने के दौरान भावेश शुक्ला के साथ NSUI जिला अध्यक्ष शांतनु झा, लक्षित तिवारी, शुभम दुबे, विमल साहू, संस्कार पांडे, आशीष, शिवम सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: