Trending Nowशहर एवं राज्य

CG PETROL SCAM : रिटायरमेंट से 5 दिन पहले निलंबित हुए अपर संचालक

CG PETROL SCAM : Additional Director suspended 5 days before retirement

रायपुर, 25 मार्च। CG PETROL SCAM 29 मार्च को रिटायर होने जा रहे क्षेत्रीय अपर संचालक उच्च शिक्षा डॉ. सीएल देवांगन को 18 लाख रुपये के पेट्रोल घोटाले में संलिप्तता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

CG PETROL SCAM जांच में सामने आया कि डॉ. देवांगन की गाड़ी बिना चले ही छह महीने में छह लाख रुपये का पेट्रोल खर्च दिखाया गया। इस घोटाले में कार्यालय के सहायक ग्रेड-2 बाबू आकाश श्रीवास्तव की मुख्य भूमिका रही, जिसे पहले ही निलंबित कर उसके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया जा चुका है। वह फिलहाल फरार है।

CG PETROL SCAM नकली कर्मचारियों को वेतन –

CG PETROL SCAM जांच में यह भी सामने आया कि विभाग में चार कर्मचारियों को दस महीने तक हर माह 10-10 हजार रुपये वेतन के नाम पर निकाले गए, जबकि वे कभी कार्यालय में पदस्थ ही नहीं थे। इन फर्जी कर्मचारियों के नाम देवकुमार वर्मा, अजय टंडन, भूपेंद्र वर्मा और खिलावन जोशी हैं।

इस घोटाले के उजागर होने के बाद विभाग अन्य दोषी कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।

 

 

holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: