CG FRAUD CASE : 7.73 करोड़ की ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार, पुलिस हिरासत में गई जान!

CG FRAUD CASE : Fraudster who cheated for Rs 7.73 crore arrested, died in police custody!
धमतरी। CG FRAUD CASE 7 करोड़ 73 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मौत का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, प्रार्थी रोहित सिन्हा और 50 अन्य किसानों ने अर्जुनी थाना पहुंचकर दुर्गेश कठोरिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप था कि दुर्गेश कठोरिया ने किसानों से ऊंची कीमत पर धान खरीदने का झांसा देकर 7.73 करोड़ रुपये की ठगी की और फरार हो गया था।
पहले भी कर चुका था धोखाधड़ी
CG FRAUD CASE किसानों ने जब आरोपी की जानकारी जुटाई तो पता चला कि उसने पहले भी बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद और बालाघाट जिलों में इसी तरह की ठगी की थी। इसके अलावा, राजनांदगांव के बसंतपुर थाना में भी उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज था।
गिरफ्तारी के बाद बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मौत
CG FRAUD CASE पुलिस ने आरोपी दुर्गेश कठोरिया को 31 मार्च 2025 को शाम 4:20 बजे गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया। शाम 6 बजे उसे अर्जुनी थाना लाया गया, लेकिन वहां उसकी तबीयत बिगड़ गई। पुलिस तत्काल उसे अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौत की जांच शुरू
CG FRAUD CASE पुलिस ने आरोपी की मौत के बाद थाना कोतवाली में मर्ग कायम कर अग्रिम जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी की मौत किन परिस्थितियों में हुई और क्या इसमें कोई लापरवाही हुई थी।