CG LAND ALLOCATION : विधायकों को राजधानी में जमीन आवंटन का मामला विधानसभा में गूंजा, नवा रायपुर में नकटी गांव में जमीन देने पर विचार

CG LAND ALLOCATION : The issue of land allotment to MLAs in the capital was raised in the assembly, consideration on giving land in Nakati village in Nava Raipur
रायपुर, 21 मार्च 2025। CG LAND ALLOCATION राजधानी रायपुर में विधायकों को जमीन आवंटन का मामला आज विधानसभा में जोरशोर से उठा। विधायक धर्मजीत सिंह और राजेश मूणत ने इस मुद्दे को सदन में उठाते हुए कहा कि नए विधायकों के लिए राजधानी में आवास की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। इस पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया कि जमीन चिन्हांकन की प्रक्रिया जारी है और नवा रायपुर के नकटी गांव में जमीन देने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि, अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।
मंत्री वर्मा ने यह भी कहा कि यह मामला संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की जानकारी में है और जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी।
CG LAND ALLOCATION शासकीय कर्मचारियों को जमीन आवंटन का मुद्दा भी उठा
सदन में पुरंदर मिश्रा ने शासकीय कर्मचारियों के लिए जमीन आवंटन का मुद्दा उठाया। इसके जवाब में राजस्व मंत्री ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों की सहकारी समितियों को रियायती दर पर ग्राम सेरीखेड़ी (रायपुर) में 15 एकड़ भूमि दी गई है। यह भूमि छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा गृह निर्माण सहकारी समिति को गाइडलाइन वर्ष 2018-19 के अनुसार विशेष शर्तों के तहत आवंटित की गई है।
CG LAND ALLOCATION इसके अलावा, अखिल भारतीय सेवा श्रेणी के अधिकारियों के लिए भी ग्राम सेरीखेड़ी (रायपुर) में 20.24 हेक्टेयर भूमि छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल को विकसित भूखंड उपलब्ध कराने हेतु आवंटित की गई है।
वहीं, छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन सेवा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवासीय भूखंड देने के लिए 7.115 हेक्टेयर भूमि का आवंटन वित्तीय वर्ष 2017-18 की गाइडलाइन के आधार पर किया गया है।
CG LAND ALLOCATION सरकार ने स्पष्ट किया कि सभी आवंटन राजस्व पुस्तक परिपत्र के नियमों के तहत किए जा रहे हैं और भविष्य में भी सरकारी सेवकों व विधायकों के लिए भूमि उपलब्ध कराने पर विचार किया जाएगा।