Trending Nowशहर एवं राज्य

BIRD FLU IN CG : बर्ड फ्लू का कहर! 19 हजार अंडे, हजारों मुर्गियां और बटेर नष्ट – प्रशासन अलर्ट

BIRD FLU IN CG : Bird flu havoc! 19 thousand eggs, thousands of chickens and quails destroyed – administration alert

बैकुंठपुर, 1 अप्रैल 2025। BIRD FLU IN CG कोरिया जिले के बैकुंठपुर स्थित शासकीय कुक्कुट पालन केंद्र में बर्ड फ्लू के मामले की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन ने आपातकालीन बैठक बुलाकर त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र में मौजूद सभी पक्षियों, अंडों और संक्रमित सामग्रियों को नष्ट किया जा रहा है। साथ ही, क्षेत्र में पोल्ट्री उत्पादों की बिक्री पर अस्थायी रोक लगा दी गई है।

प्रशासन ने की आपात बैठक, संक्रमण रोकने के निर्देश

BIRD FLU IN CG बर्ड फ्लू संक्रमण की पुष्टि होते ही कलेक्टर चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में देर रात आपातकालीन बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। कुक्कुट पालन केंद्र में संक्रमण रोकने के लिए विशेष टीम तैनात की गई, जिसने पशु चिकित्सकों की निगरानी में संक्रमित मुर्गियों, अंडों और अन्य पक्षियों को नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू की।

BIRD FLU IN CG प्राप्त जानकारी के अनुसार, केंद्र में मौजूद 19,095 अंडे, 9,998 चुजे, 2,487 एडल्ट मुर्गियां और 2,448 बटेरों को पूरी तरह से नष्ट किया जाएगा। इस दौरान सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए कीट और मास्क पहने श्रमिकों ने यह कार्य किया।

एक किलोमीटर के दायरे में पोल्ट्री उत्पादों की बिक्री पर रोक

BIRD FLU IN CG संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने आदेश दिया कि बैकुंठपुर शहर के एक किलोमीटर के दायरे में सभी पोल्ट्री दुकानों में मुर्गी और अंडों की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अंडे और चिकन का सेवन न करें और अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।

संक्रमण की रोकथाम के लिए विशेष जांच अभियान शुरू

BIRD FLU IN CG बर्ड फ्लू के प्रभाव का आकलन करने और संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन ने विशेष टीमों को जिले के अन्य पोल्ट्री फार्मों और बाजारों में तैनात किया है। ये टीमें पोल्ट्री उत्पादों की गहन जांच करेंगी और आवश्यकतानुसार आवश्यक कदम उठाएंगी। पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

नागरिकों से सतर्क रहने की अपील

BIRD FLU IN CG कोरिया जिला प्रशासन ने नागरिकों से अफवाहों से बचने और सतर्कता बरतने की अपील की है। यदि किसी भी स्थान पर मृत पक्षी नजर आते हैं, तो तुरंत स्थानीय प्रशासन या पशु चिकित्सकों को सूचित करें। बर्ड फ्लू से बचाव के लिए स्वच्छता और सतर्कता बेहद आवश्यक है।

 

 

 

 

 

 

 

Share This: