RAHUL GANDHI : राहुल गांधी का आत्ममंथन ! ‘हम दलित-मुस्लिम-ब्राह्मण में उलझे, ओबीसी साथ छोड़ गया’ CWC बैठक में कांग्रेस की रणनीति पर सवाल

RAHUL GANDHI : Rahul Gandhi’s introspection! ‘We got entangled in Dalit-Muslim-Brahmin, OBC left us’ Question on Congress’ strategy in CWC meeting
अहमदाबाद। RAHUL GANDHI गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में राहुल गांधी ने पार्टी की सामाजिक रणनीति को लेकर बड़ा बयान दिया। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी दलित, मुस्लिम और ब्राह्मण वर्गों पर फोकस करती रही, जबकि ओबीसी वर्ग को नजरअंदाज कर दिया गया, जिसके कारण उसने पार्टी का साथ छोड़ दिया।
RAHUL GANDHI राहुल गांधी ने विशेष रूप से उत्तर प्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा, “1991 से हम यूपी की सत्ता से बाहर हो गए। हम मुस्लिमों की बात करते हैं, इसलिए हमें मुस्लिम परस्त कहा जाता है। लेकिन हमें इससे डरना नहीं चाहिए। मुद्दे उठाए जाने चाहिए।”
कांग्रेस का आधिकारिक रुख –
RAHUL GANDHI कांग्रेस की ओर से बैठक पर बयान जारी कर कहा गया कि पार्टी महात्मा गांधी के आदर्शों और सरदार पटेल के दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ रही है। पार्टी ने दावा किया कि यह अधिवेशन कांग्रेस के न्याय योद्धाओं में “नई ऊर्जा और शक्ति का संचार” करेगा।
जयराम रमेश ने दी बैठक की जानकारी –
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि CWC की विस्तारित बैठक में 158 सदस्य शामिल हुए। इसमें सरदार वल्लभभाई पटेल को लेकर एक विशेष प्रस्ताव पारित किया गया।
उन्होंने कहा, “जब हम सरदार पटेल की 150वीं जयंती मना रहे हैं, तो उनके स्मारक में CWC की बैठक करना हमारा कर्तव्य है।” उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस का यह आयोजन संविधान में निहित सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय को समर्पित है।
सरदार पटेल-नेहरू की जुगलबंदी पर जोर –
RAHUL GANDHI जयराम रमेश ने बैठक को “एक प्रभावशाली संदेश” बताते हुए कहा कि इससे यह स्पष्ट होगा कि नेहरू और पटेल के बीच कैसी ऐतिहासिक साझेदारी थी। उन्होंने दोनों को आधुनिक भारत के निर्माता बताया, जिन्होंने महात्मा गांधी के नेतृत्व में स्वतंत्रता संग्राम लड़ा।