Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

CABINET DECISIONS : ₹1 सालाना में 25 एकड़ सरकारी जमीन, सरकार का ऐलान

CABINET DECISIONS : 25 acres of government land for ₹1 per year, government announced

भोपाल। CABINET DECISIONS मध्य प्रदेश सरकार ने मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में स्वास्थ्य, पशुपालन और बुनियादी ढांचे से जुड़े कई बड़े फैसले लिए। सबसे अहम फैसला पीपीपी मोड पर निजी मेडिकल कॉलेजों को सिर्फ ₹1 सालाना में 25 एकड़ सरकारी जमीन देने का रहा। इसका उद्देश्य राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को विस्तार देना और निवेशकों को आकर्षित करना है।

निजी मेडिकल कॉलेजों को जमीन practically फ्री में

CABINET DECISIONS अब निजी मेडिकल कॉलेज 25 एकड़ सरकारी जमीन ₹1 सालाना के भू-भाटक पर प्राप्त कर सकेंगे। इससे न सिर्फ मेडिकल एजुकेशन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा, इससे प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और युवाओं को बेहतर चिकित्सा शिक्षा मिलेगी।

जिला अस्पताल रहेंगे सरकार के पास

CABINET DECISIONS सरकार ने पहले जिला अस्पतालों को प्राइवेट डेवलपर्स को सौंपने की योजना बनाई थी, लेकिन अब उसे वापस ले लिया गया है। ये अस्पताल अब सरकारी नियंत्रण में ही रहेंगे और अपग्रेड किए जाएंगे। निजी मेडिकल कॉलेजों को अब डेवलपर से जोड़ा जाएगा, ताकि सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार हो।

आयुष्मान कार्डधारकों को मिलेगी राहत

CABINET DECISIONS कैबिनेट ने निर्णय लिया कि आयुष्मान कार्डधारकों को जिला अस्पतालों में 75 प्रतिशत स्वास्थ्य सुविधाएं नि:शुल्क मिलेंगी। इससे ग्रामीण और कमजोर वर्गों को सीधे फायदा होगा।

पशुपालन को प्रोत्साहन, अनुदान में भारी बढ़ोतरी

CABINET DECISIONS सरकार ने पशु आहार पर मिलने वाले अनुदान को ₹20 से बढ़ाकर ₹40 कर दिया है। गौवंश पालन को बढ़ावा देने के लिए पीपीपी मोड में निवेशकों से बिडिंग कराई जाएगी और 5000 गौवंश रखने वाली योजनाएं भी शुरू होंगी, जिनमें सीएनजी और सोलर उत्पादन शामिल होंगे।

हाईवे प्रोजेक्ट्स को मिली मंजूरी

CABINET DECISIONS कैबिनेट ने बताया कि केंद्र सरकार से ₹4000 करोड़ की सौगात मिली है। इसमें ग्वालियर पश्चिमी बाईपास (28.5 किमी, लागत ₹1426 करोड़) सागर बाईपास (लागत ₹688 करोड़) शामिल हैं। इनसे यातायात व्यवस्था बेहतर होगी और विकास को गति मिलेगी।

कृषि उपार्जन पर सरकार का फोकस

CABINET DECISIONS सरकार ने बताया कि चना, मसूर, सरसों, तुअर की फसलें MSP पर खरीदी जा रही हैं. 31.36 लाख मैट्रिक टन गेहूं का उपार्जन हो चुका है. किसानों को ₹4012 करोड़ का भुगतान किया गया है।

पीएम मोदी और अमित शाह के दौरे

13 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अशोकनगर स्थित श्री आनंदपुर ट्रस्ट आश्रम का दौरा करेंगे। गृहमंत्री अमित शाह भोपाल में रहेंगे और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर होंगे।

 

 

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: