JUSTICE VERMA CASES REHEARING : जस्टिस यशवंत वर्मा की पीठ द्वारा सुने गए 52 मामलों की होगी दोबारा सुनवाई, विवादों के बाद लिया गया निर्णय

JUSTICE VERMA CASES REHEARING : 52 cases heard by Justice Yashwant Verma’s bench will be heard again, decision taken after controversies
नई दिल्ली। JUSTICE VERMA CASES REHEARING दिल्ली हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला लेते हुए न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ द्वारा सुने गए उन 52 मामलों की नए सिरे से सुनवाई करने का निर्णय लिया है, जिनमें अगली तारीख तो तय हो गई थी लेकिन कोई आदेश पारित नहीं किया गया था। हाई कोर्ट ने इस संबंध में 21 अप्रैल की कार्यसूची में नोटिफिकेशन जारी किया है।
JUSTICE VERMA CASES REHEARING गौरतलब है कि 14 मार्च को जस्टिस वर्मा के नई दिल्ली स्थित आवास में लगी आग के बाद भारी मात्रा में नकदी मिलने से विवाद खड़ा हो गया था। इसके बाद 24 मार्च को उनसे न्यायिक कार्य वापस ले लिया गया और फिर उनका ट्रांसफर इलाहाबाद हाई कोर्ट में कर दिया गया। हालांकि फिलहाल उन्हें कोई न्यायिक कार्य नहीं सौंपा गया है।
हाई कोर्ट की नोटिस में कहा गया है कि जस्टिस वर्मा और जस्टिस हरीश वैद्यनाथन शंकर की खंडपीठ के समक्ष सूचीबद्ध वे सभी मामले, जिनमें केवल सुनवाई की अगली तारीख तय की गई थी लेकिन आदेश नहीं आया, उन्हें अब रोस्टर बेंच द्वारा निर्धारित तारीखों पर दोबारा सुना जाएगा।
JUSTICE VERMA CASES REHEARING इन 52 मामलों में 2013 से 2025 तक की सिविल रिट याचिकाएं शामिल हैं, जिनमें एनडीएमसी अधिनियम की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली करीब 22 याचिकाएं भी हैं।
बताया गया है कि जस्टिस वर्मा के खिलाफ तीन न्यायाधीशों की समिति द्वारा आंतरिक जांच जारी है। इस बीच, कई अधिवक्ता दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डी.के. उपाध्याय के समक्ष मौखिक उल्लेख कर रहे थे और उन मामलों पर निर्देश मांग रहे थे, जिनमें कार्यवाही अधूरी रह गई थी।
JUSTICE VERMA CASES REHEARING मुख्य न्यायाधीश ने भी वकीलों को आवेदन देने का सुझाव दिया था और अब इस पर कार्रवाई करते हुए हाई कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि विवादित मामलों की निष्पक्ष सुनवाई सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।