JUNEJA-KHADGE VIRAL VIDEO : खड़गे बोले– “स्कूटर वाले सरदार जी”, पूर्व विधायक जुनेजा को देखकर लौटे पीछे, गुजरात कांग्रेस अधिवेशन में हुआ दिलचस्प वाकया

JUNEJA-KHADGE VIRAL VIDEO : Kharge said- “Sardarji with scooter”, he turned back after seeing former MLA Juneja, an interesting incident happened in Gujarat Congress session
अहमदाबाद, 9 अप्रैल 2025। JUNEJA-KHADGE VIRAL VIDEO गुजरात में चल रहे कांग्रेस के 84वें राष्ट्रीय अधिवेशन में छत्तीसगढ़ के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा के साथ एक दिलचस्प और हल्का-फुल्का वाकया हुआ, जिसने अधिवेशन के पहले दिन माहौल को खुशनुमा बना दिया।
JUNEJA-KHADGE VIRAL VIDEO दरअसल, सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद जब राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे मंच से निकलकर होटल की ओर बढ़ रहे थे, तो मंच के पास खड़े नेताओं का अभिवादन कर रहे थे। इसी दौरान रायपुर उत्तर के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने भी नमस्कार किया। दोनों नेता आगे बढ़ गए, लेकिन कुछ कदम चलने के बाद खड़गे अचानक पीछे मुड़े और मुस्कराते हुए बोले–
“अरे, आप तो स्कूटर वाले सरदार जी हैं ना!”
यह सुनकर मंच पर मौजूद नेता और कार्यकर्ता भी मुस्करा उठे। दरअसल, राहुल गांधी भी पहले एक मुलाकात में जुनेजा को इसी नाम से संबोधित कर चुके हैं। रायपुर की गलियों में स्कूटर चलाते नजर आने वाले जुनेजा की यह पहचान अब पार्टी नेतृत्व तक में मशहूर हो गई है।
कांग्रेस अधिवेशन का अंतिम दिन, 1700 प्रतिनिधियों की मौजूदगी
84वें राष्ट्रीय अधिवेशन का आज अंतिम दिन है, जो अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट पर आयोजित किया गया। सुबह 9:30 बजे झंडावंदन से दिन की शुरुआत हुई। इसके बाद AICC का प्लेनरी सेशन चला जिसमें कांग्रेस की भविष्य की राजनीतिक दिशा और रणनीतियों पर चर्चा हुई।
“न्यायपथ” बनी अधिवेशन की थीम
JUNEJA-KHADGE VIRAL VIDEO इस बार अधिवेशन की थीम है “न्यायपथ: संकल्प, समर्पण और संघर्ष”, जिसके माध्यम से कांग्रेस ने संविधान, लोकतंत्र और नागरिक अधिकारों की रक्षा को अपनी प्राथमिकता बताया।
थीम के तीन प्रमुख स्तंभ –
संकल्प: BJP से सीधी वैचारिक और राजनीतिक लड़ाई
समर्पण: संगठन को जमीनी स्तर पर फिर से मजबूत करना
संघर्ष: नेतृत्व को विकेन्द्रित करना और हर कार्यकर्ता को जिम्मेदारी देना
क्या कहा खड़गे ने मुख्य भाषण में?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने मुख्य भाषण में कहा कि अब लड़ाई सिर्फ चुनावी नहीं, बल्कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की है। उन्होंने कहा,
“हमारा लक्ष्य सिर्फ सत्ता नहीं, बल्कि जनता का अधिकार वापस दिलाना है।”
‘संविधान बचाओ यात्रा’ की होगी शुरुआत
JUNEJA-KHADGE VIRAL VIDEO अधिवेशन से कांग्रेस ने ‘संविधान बचाओ यात्रा’ की घोषणा की है, जो बीजेपी की नीतियों और कथित लोकतंत्र विरोधी रवैये के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन बनेगी। पार्टी इसे आने वाले सभी विधानसभा चुनावों और 2029 के लोकसभा चुनाव की रणनीति का हिस्सा बना रही है।