CHHATTISGARH VIDHAN SABHA : अधिकारियों की लापरवाही पर भड़के विधानसभा अध्यक्ष, सत्र में कार्रवाई के निर्देश

CHHATTISGARH VIDHAN SABHA: Vidhan Sabha speaker furious over officers’ negligence, orders to take action in session
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज अधिकारियों की लापरवाही को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने तीखी नाराजगी जताई। पूर्व सदस्यों के निधन की सूचना देरी से मिलने पर स्पीकर ने दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए और सत्र में कार्रवाई की जानकारी देने को कहा।
आज विधानसभा सत्र की शुरुआत दिवंगत सदस्य डॉ. देवचरण सिंह मधुकर को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष और विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। दिवंगत के सम्मान में सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित की गई।
जब सदन की कार्यवाही पुनः शुरू हुई, तो भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने पूर्व सदस्यों के निधन की सूचना देरी से देने पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि बार-बार अध्यक्ष के निर्देशों के बावजूद लापरवाही जारी है।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने इस मुद्दे पर गंभीर नाराजगी जाहिर की और अधिकारियों को चेतावनी दी कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने दोषी अफसरों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश देते हुए सदन को इसी सत्र में अवगत कराने को कहा।