CGBSE SCAM : Fraud in the name of passing 10th-12th students, be cautious of cyber criminals
रायपुर, 31 मार्च। CGBSE SCAM छत्तीसगढ़ में साइबर ठगों का एक नया जाल सामने आया है, जिसमें 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के छात्रों को पास कराने के नाम पर विद्यार्थियों और अभिभावकों से हजारों रुपये की ठगी की जा रही है। धमतरी में इस तरह के कई मामले सामने आए हैं, जहां जालसाजों ने पालकों को फोन कर उनके बच्चों के फेल होने का डर दिखाया और पैसे मांगे।
CGBSE SCAM कैसे दे रहे हैं ठग झांसा? –
ठग अभिभावकों को कॉल कर यह कह रहे हैं कि उनका बच्चा दो विषयों में फेल हो गया है।
पास कराने के बदले 5 से 10 हजार रुपये की मांग की जा रही है।
पैसे लेने के लिए QR कोड भेजकर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करवाने की कोशिश की जा रही है।
पैसे न देने पर बच्चे को फेल करने की धमकी दी जा रही है।
CGBSE SCAM धमतरी में सामने आए दो केस –
केस 1 : हाई स्कूल देवपुर की 10वीं की छात्रा ईशा के पालक को मोबाइल नंबर 9038271721 से कॉल आया। कॉलर ने कहा कि उनकी बेटी दो विषयों में फेल हो गई है और पास कराने के लिए चंदन सिंह नाम से दिए गए QR कोड पर पैसे भेजने होंगे। जब पालक ने स्कूल के प्राचार्य से संपर्क किया, तो यह फ्रॉड कॉल निकला।
केस 2 : नरेन्द्र साहू के बेटे को भी मोबाइल नंबर 8961423419 से ऐसा ही कॉल आया। ठगों ने कहा कि उनका बेटा दो विषयों में फेल हो गया है और उसे पास कराने के लिए पैसे देने होंगे।
CGBSE SCAM रिजल्ट जारी होने से पहले ठग सक्रिय –
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) मई के पहले सप्ताह में 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी करने वाला है। इसका फायदा उठाकर ठग विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को शिकार बना रहे हैं।
CGBSE SCAM धमतरी पुलिस और शिक्षा मंडल की अपील –
ऐसे किसी भी कॉल या मैसेज पर विश्वास न करें।
अगर किसी नंबर से ठगी की कोशिश हो, तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत करें।
मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस थाने और शिक्षा विभाग को दें।