CG DJ SOUND ACCIDENT : डीजे की तेज आवाज से गिरा मकान का छज्जा, 4 बच्चे समेत 5 लोग घायल, हालत गंभीर

CG DJ SOUND ACCIDENT : The balcony of a house collapsed due to loud DJ sound, 5 people including 4 children injured, condition critical
बिलासपुर, 31 मार्च। CG DJ SOUND ACCIDENT छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी के मल्हार में डीजे की तेज आवाज के कारण मकान का छज्जा गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में चार बच्चों समेत पांच लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों का इलाज जारी है।
कैसे हुआ हादसा?
CG DJ SOUND ACCIDENT हादसा मस्तूरी के मल्हार इलाके में हुआ, जहां एक पुराने और कमजोर मकान का छज्जा अचानक गिर गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इलाके में डीजे काफी तेज आवाज में बज रहा था, जिससे घर में वाइब्रेशन (कंपन) हुआ और छज्जा ढह गया।
घायल हुए लोगों में चार बच्चे भी शामिल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस करेगी कार्रवाई
CG DJ SOUND ACCIDENT घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि डीजे संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि उसकी लापरवाही से यह दुर्घटना हुई है।
डीजे से हादसों का बढ़ता खतरा
CG DJ SOUND ACCIDENT इस घटना ने डीजे के अत्यधिक तेज आवाज से होने वाले खतरों पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। कई बार तेज ध्वनि प्रदूषण और कंपन से इमारतों को नुकसान पहुंचता है, जिससे इस तरह की दुर्घटनाएं होती हैं।