HIMACHAL EXIT POLL : हिमाचल में होगा कांग्रेस का राज, BJP के मुकाबले CONGRESS की रणनीति कारगर !

Date:

HIMACHAL EXIT POLL: Congress will rule in Himachal, Congress’s strategy will be effective against BJP!

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. कड़ी टक्कर में कांग्रेस को हल्की बढ़त का अनुमान लगाया जा रहा है. आज तक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी को 42 प्रतिशत, कांग्रेस को 44 प्रतिशत और आप को 2 प्रतिशत वोट शेयर मिलता दिख रहा है. 2017 में बीजेपी को 48.79 प्रतिशत मिले थे. जबकि कांग्रेस को 41.6 प्रतिशत वोट शेयर मिला था. यहां कांग्रेस की पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा लोगों ने काफी पसंद किया है.

हिमाचल में किस पार्टी को कितनी सीटें…

हिमाचल में बीजेपी को 24-34 सीटें मिलती दिख रही हैं. कांग्रेस को 30-40 सीटें मिलने के संकेत हैं. जबकि आम आदमी पार्टी को किसी सीट पर जीत मिलते नहीं दिख रही है. हिमाचल में सरकार बनाने के लिए कुल 68 सीटों में से 35 सीटों की जरूरत होती है.

हिमाचल में 2012 की बात करें तो 38.47 प्रतिशत वोट शेयर बीजेपी को मिला था. कांग्रेस का 42.81 प्रतिशत था. 2007 को 43.78 और कांग्रेस को 38.90 प्रतिशत वोट शेयर मिला था. हिमाचल में 4 से 8 प्रतिशत वोट शेयर के अंतर से सरकारें बनती आई हैं.

हिमाचल में 12 नवंबर को एक ही चरण में सभी 68 सीटों पर मतदान हुआ था. इस बार 75 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था. विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. लेकिन नतीजों से पहले एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ रहे हैं. फिलहाल, हिमाचल प्रदेश में सत्ता बदलेगी या रिवाज? इस पर सबकी निगाहें हैं. यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है. दोनों पार्टियों ने पूरी ताकत के साथ चुनावी प्रचार में जोर लगाया था. राज्य में 2017 में भी बीजेपी ने जीत हासिल की थी. हालांकि, यहां अब तक हर पांच साल में सरकार बदलने का ट्रेंड रहा है.

किस वर्ग ने किस पार्टी को ज्यादा पसंद किया

एससी- बीजेपी को 34%, कांग्रेस को 52%, अन्य को 14% लोगों ने पसंद किया.
एसटी- बीजेपी को 44%, कांग्रेस को 43%, अन्य को 13% लोगों ने पसंद किया.
मुसलमान- बीजेपी को 07%, कांग्रेस को 65%, अन्य को 28 लोगों ने पसंद किया.
ओबीसी- बीजेपी को 46%, कांग्रेस को 43%, अन्य को 11% लोगों ने पसंद किया.
गिरथ- बीजेपी को 50%, कांग्रेस को 34%, अन्य को 16 लोगों ने पसंद किया.

ब्राह्मण- बीजेपी को 42%, कांग्रेस को 40%, अन्य को 18% लोगों ने पसंद किया.
राजपूत- बीजेपी को 45%, कांग्रेस को 42%, अन्य को 13% लोगों ने पसंद किया.
बनिया- बीजेपी को 52%, कांग्रेस को 34%, अन्य को 14% लोगों ने पसंद किया है.
अन्य- बीजेपी को 45%, कांग्रेस को 40%, अन्य को 15% लोगों ने पसंद किया है.

महिला-पुरुषों ने किस पार्टी को पसंद किया

बीजेपी- 44% महिला, 40% पुरुष
कांग्रेस- 43% महिला, 45% पुरुष
अन्य- 13% महिला, 15% पुरुष

गांवों में कौन सी पार्टी पहली पसंद

बीजेपी- ग्रामीण में 43%, शहरी में 37%
कांग्रेस- ग्रामीण में 43%, शहरी में 51%
अन्य- ग्रामीण में 14%, शहरी में 12%

हिमाचल में 68 सीटों पर 412 उम्मीदवारों चुनावी मैदान में हैं. प्रदेश का अब तक का ट्रेंड रहा है कि हर चुनाव में सरकार बदलती है. यानी सत्ताधारी पार्टी को हार का सामना करना पड़ता है, इसलिए इस बार चुनाव प्रचार में बीजेपी ने नया नारा दिया था- राज नहीं, रिवाज बदलेंगे. यानी सरकार नहीं, बल्कि पुरानी परंपरा को बदलेंगे. हिमाचल में बीजेपी की सरकार में जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री हैं. इससे पहले 2012 में कांग्रेस की सरकार बनी थी.

इन दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद

इस चुनाव में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह और पूर्व भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की साख दांव पर लगी है. बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी हिमाचल में पूरे दमखम के साथ प्रचार किया. जबकि कांग्रेस की तरफ से पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सक्रिय रहीं. मुकाबला मुख्य रूप से भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधे तौर पर देखने को मिल रहा है.

इस बार 75 फीसदी मतदान

हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को वोटिंग हुई थी. हिमाचल में इस बार 75 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था. राज्य में 2017 के विधानसभा चुनावों में 75.57 प्रतिशत मतदान हुआ था. ये 2012 के विधानसभा चुनावों में 73.5 प्रतिशत मतदान से ज्यादा था.

पिछले चुनाव में बीजेपी ने 44 सीटें जीती थीं

हिमाचल विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 8 जनवरी 2023 को खत्म हो रहा है. हिमाचल विधानसभा की 68 सीटों के लिए 2017 में 9 नवंबर को वोटिंग हुई थी. बीजेपी ने 68 में से 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि, कांग्रेस ने 21 सीटें हासिल की थी. जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाया गया था.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG FIRE NEWS: फल गोदाम में  लगी आग, लाखों का सामान जलाकर खाक 

CG FIRE NEWS: बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर के बृहस्पति बाजार...