एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत

नई दिल्ली। हरियाणा (Accident in Haryana) के बहादुरगढ़ (Bahadurgarh) में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां एक कार को पीछे से एक वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सीछे आगे जा रहे ट्रक से जा टकराई। इस भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक अन्य व्यक्ति घायल बताया जा रहा है। पुलिस ने घटना को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि हादसा झज्जर के बादली इलाके के पास केएमपी एक्सप्रेसवे पर हुआ। बता दें, घटना में जान गवानें वालों में तीन महिलाएं और एक बच्चे भी शामिल है।
बताया जा रहा है कार उत्तर प्रदेश की ओर जा रही थी। तभी पीछे से आते वाहन ने कार में जोरदार टक्कर मार दी जिससे आठ लोगों की जान चली गई। घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।