Trending Nowशहर एवं राज्य

तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, महिला समेत दो गंभीर रूप से घायल

कोरबा. बिलासपुर से कोरबा आ रही तेज रफ्तार कार कासनिया नर्सरी के अंधे मोड़ के पास अनियांत्रिर होकर पलट गई. जिससे कार में सवार 5 लोगों में से एक महिला समेत दो लोगों को गंभीर चोट आई है. जहां कार पलटी, वहां एक गहरा कुआं था. कार कुएं में जाते-जाते बची. घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है.

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: