Trending Nowशहर एवं राज्य

हाई कोर्ट ने दी पूर्व सीएम रमन सिंह को राहत, आय से अधिक संपत्ति मामले में याचिका खारिज

रायपुर : आय से अधिक संपत्ति मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम को हाई कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह को हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता विनोद तिवारी की याचिका को खारिज कर दिया है। सुनवाई में हाई कोर्ट ने माना है कि यह याचिका चलने योग्य नहीं है।

कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह की संपत्ति की जांच की मांग को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। याचिका में कहा गया था कि पूर्व सीएम ने साल 2008 ,2013 और 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान अपनी संपत्ति छुपाते हुए शपथ पत्र में गलत जानकारी दी थी। याचिकाकर्ता ने न्यायालय में मामले की सीबीआई से जांच कराए जानें की मांग की थी।

जस्टिस गौतम भादुड़ी की डिवीजन बेंच ने मामले में सुनवाई करते हुए इस याचिका को चलने योग्य नहीं मानते हुए खारिज कर दिया है।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: