chhattisagrhTrending Now

स्वास्थ्य विभाग ने हीरापुर टेंगना तालाब की सफाई कर कचरा उठवाकर जनशिकायत का तत्काल किया निदान

रायपुर- तालाब की सफाई को लेकर की गयी जनशिकायत का नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार एवं नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही के निर्देशानुसार नगर निगम जोन 8 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जोन 8 जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री गोपीचंद देवांगन के नेतृत्व में 13 सफाई मित्र कामगारों की सहायता से नगर निगम जोन नम्बर 8 के तहत वीर सावरकर नगर वार्ड क्रमांक 1 के क्षेत्र के तहत हीरापुर टेंगना तालाब के किनारों एवं तालाब के पाथ वे की सफाई करवाकर लगभग दो टाटा एस वाहन कचरा उठवाकर की जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा बाबत स्वच्छता कायम करते हुए प्राप्त जनशिकायत का तत्काल निदान किया गया.

Share This: