HCU STUDENT ELECTION : हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में ABVP का धमाका! 6 साल का वामपंथी दबदबा टूटा …

HCU STUDENT ELECTION : ABVP’s explosive performance at Hyderabad Central University! 6 years of Leftist dominance shattered…
हैदराबाद। हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी (HCU) के छात्र संघ चुनाव में आरएसएस से जुड़े संगठन ABVP ने धमाकेदार जीत दर्ज की है। इस चुनाव में ABVP ने वामपंथी छात्र संगठनों और कांग्रेस से जुड़े NSUI को बड़े अंतर से पछाड़ दिया।
ABVP का पैनल
ABVP पैनल से निम्नलिखित छात्र चुने गए:
अध्यक्ष: शिवा पालेपु
उपाध्यक्ष: देवेंद्र
महासचिव: श्रुति
संयुक्त सचिव: सौरभ शुक्ला
खेल सचिव: ज्वाला प्रसाद
सांस्कृतिक सचिव: वीनस
साथ ही अन्य छोटे-छोटे पदों पर भी ABVP ने जीत दर्ज कर पूरा बहुमत हासिल किया।
छह साल बाद टूटा वामपंथी-NSUI दबदबा
पिछले छह वर्षों से HCU में वामपंथी, दलित और NSUI संगठनों का प्रभुत्व रहा था। इस बार ABVP की जीत को छात्रों के बदलते रुझान और राष्ट्रवादी विचारधारा की ओर झुकाव का संकेत माना जा रहा है।
NSUI की करारी हार
चौंकाने वाली बात यह रही कि कांग्रेस से जुड़े NSUI उम्मीदवारों को NOTA (None of the Above) से भी कम वोट मिले। राज्य में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद विश्वविद्यालय स्तर पर NSUI का कमजोर प्रदर्शन चर्चा का विषय बन गया।
राष्ट्रवाद बनाम वैचारिक राजनीति
ABVP प्रवक्ता अंतरिक्ष ने कहा कि यह जीत छात्रों की “राष्ट्रवाद के प्रति प्रतिबद्धता” और “विभाजनकारी राजनीति को नकारने” की निशानी है। उन्होंने बताया कि सामाजिक विज्ञान विभाग जैसे वामपंथी प्रभाव वाले क्षेत्रों में भी ABVP की जीत छात्रों की सोच में बदलाव को दर्शाती है।
ABVP ने इस जीत को HCU के इतिहास में ऐतिहासिक क्षण करार दिया और कहा कि यह परिणाम परिसर में शांति, छात्र समस्याओं के समाधान और विश्वविद्यालय की जमीन की सुरक्षा के उनके प्रयासों का नतीजा है।