छत्तीसगढ़ में न हो हाथरस जैसी घटना, गृहमंत्री विजय शर्मा ने पुलिस और प्रशासन को दिए सतर्कता बरतने के निर्देश
रायपुर । उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले कल एक बड़ा हादसा सामने आया है। यहां के सिकंदराराऊ कस्बे के फुलरई गांव में एक सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें करीब 122 लोगों की जान चली गई है। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है। वहीं, लोकसभा सत्र के दौरान पीएम मोदी ने भी मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट किया। हादसे के बाद योगी सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए गये हैं।
सतर्कता बरतने के दिए निर्देश
बहरहाल इस ह्रदय विदारक घटना के बाद छत्तीसगढ़ में भीड़भाड़ वाले धार्मिक, सामाजिक और राजनैतिक आयोजनों लेकर सरकार सतर्क हो गई हैं। गृहमंत्री विजय शर्मा संबंध में पुलिस और प्रशासन को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। इस बारें में पूछे जानें पर कहा कि सरकार हाथरस की घटना से सीख लेगी। गृहमंत्री ने बताया कि सीएम ने ऐसे आयोजन पर सतर्क रहने के निर्देश दिए है। ऐसे कार्यक्रमों के लिए जो आवेदन प्राप्त होगा उनके हर पहलू पर विचार किया जायेगा। गृहमंत्री ने बताया कि पुलिस विभाग को इस पर काम करने के दिए निर्देश। साथ ही एसओपी तैयार करने की बात भी कही हैं।