Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्‍तीसगढ़ बोर्ड 12वीं के रिजल्‍ट कुछ ही देर में होंगे जारी, यहां रखें नज़र

नई दिल्‍ली : छत्तीसगढ़ बोर्ड आज CGBSE 12th Result 2021 की आधिकारिक घोषणा करने जा रहा है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) अपनी आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट जारी करेगा. जारी जानकारी के अनुसार, बोर्ड रिजल्‍ट दोपहर 12 बजे वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में परीक्षाएं रद्द नहीं की गई थीं और घर से परीक्षा देने का मौका दिया गया था. रिजल्‍ट जारी होने के बाद, छात्र अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके CGBSE 12th Result 2021 चेक कर सकेंगे. छत्‍तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा इस वर्ष 01 जून से 05 जून के बीच आयोजित की गई थी. छात्रों को अपनी आंसर शीट स्‍कूल में जमा करने के लिए 06 जून से 10 जून तक का समय दिया गया था. बोर्ड अब रिजल्‍ट जारी करने के लिए तैयार है. किसी भी ताजा अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.

Share This: