chhattisagrhTrending Now

हरचरण सिंह साहनी ट्रांसपोर्ट चेम्बर के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत

रायपुर : छत्तीसगढ़ चेम्बर आॅफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने बताया कि ट्रांसपोर्ट संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिये चेम्बर द्वारा ट्रांसपोर्ट चेम्बर रायपुर का गठन कर हरचरण सिंह साहनी को ट्रांसपोर्ट चेम्बर के प्रदेश अध्यक्ष पद पर मनोनयन किया गया है।

प्र्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने हरचरण सिंह साहनी को बधाई देते हुए यह उम्मीद की है कि वे प्रदेश के व्यापार एवं उद्योग के हित में कार्य करते हुए छत्तीसगढ़ चेम्बर को एक नई ऊंचाईयों पर लेकर जायेंगे।

इस अवसर पर चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी, कार्यकारी अध्यक्ष -राधाकिशन सुन्दरानी, राजेश वासवानी, जसप्रीत सिंह सलूजा, उपाध्यक्ष-जितेन्द्र शादीजा, दिलीप इसरानी, मुकेश अग्रवाल अध्यक्ष बरमकेला इकाई, पुरूषोत्तम अग्रवाल बरमकेला, रवि सचदेव, भोलानाथ सेठ एवं महिला चेम्बर अध्यक्ष डाॅ. ईला गुप्ता एवं टीम प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Share This: