Trending Nowशहर एवं राज्य

गुरु घासीदास लोक महोत्सव जयंती समारोह 28 से

संजय महिलांग/ नवागढ़ : नगर पंचायत नवागढ़ में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी राज्य स्तरीय ओपन पंथी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। शुभारंभ 28 दिसंबर 2021 सुबह 11:00 बजे से होगा जिसमें मुख्य अतिथि एवम सानिध्य मार्गदर्शक सत्ताधारी गुरु श्रेष्ठ गुरु सोमेश बाबा जी संस्थापक सतनाम आध्यात्मिक शक्ति परिवार भंडारपुरी धाम हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ भव्य शोभायात्रा से होगा रथ में सवार होकर एवं धमाल अखाड़ा पंथी दल के साथ रेस्ट हाउस से मिनीमाता से होकर नगर भ्रमण करते हुए कार्यक्रम में आयोजन स्थल तक दोपहर 12:00 बजे बाबा जी के कर कमलों से दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ होगा पंथी नृत्य प्रतिभा प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रश्न थे टीम को मात्र 10 मिनट के समय मिलेगा निर्णायक मंडल का निर्णय सर्वमान्य होगा 25 दिसंबर 2021 तक टीम का पंजीयन करवाना अनिवार्य होगा पंथी नृत्य टीम के सभी सदस्य मौसम अनुसार कपड़े साथ लावे पंथी दल के मुख्य आधार कार्ड लाना अनिवार्य एक टीम का सदस्य दूसरे में सदस्य नहीं बन सकता। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन अध्यक्षता माननीय श्री त्रिभुनेश्वर शरण सिंह देव जी मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं परिवार कल्याण अति विशिष्ट अतिथि माननीय श्री ताम्रध्वज साहू जी गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन माननीय श्री रविंद्र चौबे जी कृषि मंत्री एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग माननीय श्री शिवकुमार जी मंत्री नगरी प्रशासन एवं श्रम विभाग माननीय आशीष छाबड़ा विधायक विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा सम्मानीय अतिथि गण के रूप में टी आर जनार्दन, केडी कुर्रे, सुधारन दास कौशल, महेश बांधे श्यामलाल बंजारे, सुख दास टंडन, कपिल दास मृगचंडे, हीरा लाल बंजारे, दिलीप कुर्रे,गोविंद, रामचंद्र सेवईया, अदालत भंडारी, लखन लालकुर्रे, मथुरा जोशी, राजेंद्र बंजारे, सलेश्वर,पालन भारती, प्रेमू, है। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 151000, दूसरा 101000, तीसरा75000, सांत्वना 3100 सौरुपए निर्धारित है। विनीत गुरुदयाल सिंह से बंजारे संसदीय सचिव व विधायक नगर विधानसभा क्षेत्र हैं अधिकजानकारीके लिए संपर्क कर सकते हैं द्वारिका सतनामी, लक्ष्मण सतनामी, राजेंद्र सतनामी संतोष सतनामी, विजय सतनामी , ईश्वर सतनामी, भीषम सतनामी, चैन सिंह सतनामी, धरम सतनामी, सांस्कृतिक कार्यक्रम 28 तारीख को रमेश गायकवाड सतनाम भजन लोक सिंगार 30 दिसंबर को गोरेलाल बर्मन का होगा इस प्रतियोगिता में सर्वराज महंत जिला महंत ब्लॉक महंत सेक्टर महंत महंत भंडारी सात्विक परिवार अखिल भारतीय सतनाम सेना के समस्त राष्ट्रीय पदाधिकारी गण प्रदेश स्तर जिला स्तर ब्लॉक स्तर नगर स्तर एवं ग्राम पदाधिकारी गण अधिकारी कर्मचारी किसान व्यापारी जिला पंचायत सदस्य जनपद पंचायत सदस्य सरपंच गण विधानसभा क्षेत्र के समस्त समाज प्रमुख एवं गणमान्य नागरिक गण उपरोक्त आयोजन में आप सभी समाज एवं कटिहार व समस्त एवं समस्त सादर आमंत्रित हैं

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: