Gujarat MMBS Student Ragging Case: MBBS छात्र को तीन घंटे रखा खड़ा… हुई मौत, 15 सीनियर्स के खिलाफ FIR दर्ज

Gujarat MMBS Student Ragging Case: गुजरात के पाटन में एक मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के कारण 18 साल के एक छात्र की मौत हो गई। छात्र की मौत के बाद से राज्य में बवाल मचा हुआ है, अब पुलिस ने 15 सीनियर छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि जूनियर छात्र को लगातार तीन घंटे तक प्रताड़ित किया गया। इसमें खास बात यह है कि इसके बाद कॉलेज ने कार्रवाई करते हुए 15 छात्रों को सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, मेडिकल कॉलेज के 15 सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों से लगातार तीन घंटे तक डांस करवाया, गाने गवाए और उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। जिसके बाद जूनियर छात्र की मौत हो गई।
घटना को लेकर देर रात हुआ विरोध प्रदर्शन
वहीं कॉलेज की तरफ से एक एंटी-रैगिंग कमेटी का भी गठन किया गया और 15 छात्रों को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ बालीसाना पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है।इस घटना को लेकर देर रात विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने धारपुर में विरोध प्रदर्शन किया। रविवार को धारपुर अस्पताल में एक छात्र की संदिग्ध मौत को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने न्याय की मांग को लेकर नारेबाजी की। इस बीच पुलिस और एबीवीपी छात्रों के बीच नोकझोंक भी हुई। जिससे यह मामला और गरमा गया। वहीं 8 एबीवीपी कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
ABVP के 8 कार्यकर्ता हिरासत में
घटना सामने आने के बाद एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। धारपुर मेडिकल कॉलेज में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। इसी बीच एबीवीपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई। जिसके बाद एबीवीपी के 8 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।