chhattisagrhTrending Now

GST raid In CG: तंबाखू व्यापारी के ठिकानों पर GST की कार्रवाई, दस्तावेजों की जांच के साथ कंपनी से जुड़े लोगों से कर रहे पूछताछ

GST raid In CG: बिलासपुर. न्यायधानी में तंबाखू व्यापारी सुंदरदास एंड कंपनी के ठिकानों पर GST ने छापा मारा है. कंपनी के प्रोपराइटर संजय आहूजा के सरकंडा स्थिति घर और फैक्ट्री में टीम पहुंची है. दस्तावेजों की जांच के साथ कंपनी से जुड़े लोगों से जीएसटी के अफसर पूछताछ कर रहे हैं. बताया जार हा कि यह कार्रवाई जीएसटी चोरी की शिकायत पर की जा रही है.

 

Share This: