नुआखाई शोभायात्रा का भव्य समापन, मुख्यमंत्री की घोषणा से उत्साहित उत्कल समाज – विधायक पुरंदर मिश्रा रहे आकर्षण

Grand conclusion of Nuakhai procession, Utkal society excited by Chief Minister’s announcement – MLA Purandar Mishra was the attraction
रायपुर, 25 अगस्त 2025। राजधानी रायपुर के मेमोरियल मैदान में सोमवार को नुआखाई पर्व की भव्य शोभायात्रा का समापन बड़े हर्षोल्लास और पारंपरिक आस्था के साथ हुआ। हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी ने इस सांस्कृतिक पर्व को विशेष भव्यता प्रदान की।
मुख्यमंत्री की घोषणा पर जताया आभार
समारोह में उत्तर विधानसभा के विधायक पुरंदर मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा नुआखाई पर्व पर राज्य में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा के लिए उत्कल समाज और ओड़िया समाज की ओर से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा – “नुआखाई छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर है। मुख्यमंत्री ने समाज की वर्षों पुरानी मांग को पूरा कर सभी को गौरवान्वित किया है।”
जाति प्रमाण पत्र समस्या पर समाधान का आश्वासन
विधायक मिश्रा ने समाज की बड़ी समस्या जाति प्रमाण पत्र को लेकर कहा कि वे पहले ही मुख्यमंत्री से चर्चा कर चुके हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आगामी नुआखाई पर्व तक इस समस्या का समाधान करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
उत्कल समाज भवन की बड़ी घोषणा
समारोह में विधायक मिश्रा ने यह भी घोषणा की कि उत्कल समाज भवन का निर्माण जल्द कराया जाएगा। इस भवन से समाज के सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजनों को और मजबूती मिलेगी।
जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति से बढ़ी शोभा
कार्यक्रम में रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी सहित समाज के अनेक पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक शामिल हुए। पारंपरिक नृत्य, गीत-संगीत और श्रद्धालुओं की उमंग ने नुआखाई पर्व को यादगार बना दिया।