रायपुर 2004 बैच के आईएएस अफसर धनंजय देवांगन का वीआरएस मंजूर हो गया है। सेवानिवृत्ति से पहले 8 दिसंबर को स्वैच्छिक सेवा निवृति के लिए IAS धनंजय देवांगन ने राज्य सरकार के पास आवेदन किया था, जिसे राज्य सरकार ने स्वीकृत कर लिया है।
धनंजय देवांगन फरवरी 2023 में सेवानिवृत्त हो रहे थे। इसी महीने 8 दिसंबर को धनंजय देवांगन ने स्वैच्छिक सेवानिवृति के लिए अपना आवेदन चीफ सिकरेट्री को भेजा था । खबरें है कि रेरा मेंबर के तौर पर उनकी नियुक्ति हो सकती है।