Trending Nowदेश दुनिया

GOOD NEWS FOR EMPLOYEES : पीएफ कर्मचारियों पर सरकार फिदा, EPFO जल्द आपके अकाउंट में डालेगी ब्याज, कितना मिलेगा ? ऐसे करें चेक …

Government frowns on PF employees, EPFO ​​will soon deposit interest in your account, how much will you get? Check it like this…

नई दिल्ली। सरकारी गैर सरकारी संस्था में जॉब करते हुए आपकी सैलरी से पीएफ का भी पैसा कटता है तो फिर अब आपकी किस्मत जाग गई है। पीएफ कर्मचारियों के ऊपर सरकार एक बार फिर फिदा होने जा रही है, जिससे करीब 6 करोड़ से ज्यादा लोगों को बड़ा फायदा होगा।

पीएफ काटने वाली सरकारी संस्था ईपीएफओ अब जल्द ही कर्मचारियों के अकाउंट में ब्याज का पैसा भेजने वाली है। ईपीएफओ के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएफ का ब्याज का पैसा 30 जून तक खाते में डाला जाएगा। इससे सभी कर्मचारियों का इंतजार भी खत्म हो जाएगा। ईपीएफओ ने आधिकारिक रूप से तो अभी पैसा देने की तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा खूब दावा किया जा रहा है।

कर्मचारी भविष्‍य निधि खाता कर्मचारियों को उनकी सैलरी से निश्चित राशि की कटौती कर हर महीने उच्‍च ब्‍याज का लाभ देती है। फरवरी 2022 के दौरान ईपीएफओ के तहत 14 लाख मेंबर जुड चुके हैं, जो एक साल पहले इसी महीने में नामांकित 12.37 लाख कर्मचारियों से 4 प्रतिशत अधिक थे। यह जानकारी पिछले महीने लेबर मिनिस्‍ट्री की ओर से स्‍टेटमेंट जारी कर दी गई थी

देश के सभी कर्मचारियों का कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में खाता खोला जाता है, जो उनके रिटायमेंट के बाद आय के स्रोत के रूप में कार्य करता है। हर महीने, कर्मचारी के वेतन से एक निश्चित राशि काटी जाती है और वह उनके खाते में जमा हो जाती है। EPFO ने हाल ही में कर्मचारियों के ब्‍याज दर में भी कटौती की थी और अब 8.5 फीसदी सालाना ब्‍याज के दर से उनके खाते में पैसा जल्‍द ही क्रेडिट किया जाएगा।

ऐसे में जरूरी है कि आप अपने खाते में ईपीएफ ब्‍याज दर की जांच करें, लेकिन इसे चेक करने का तरीका अगर आप नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं। यहां हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं। आइए जानते हैं कैसे चेक करें ईपीएफ ब्‍याज का पैसा…

वेबसाइट के माध्‍यम से कैसे चेक करें बैलेंस

सबसे पहले epfindia.gov.in पर लॉग इन करना होगा और फिर आप ‘For Employees’ पर क्लिक करके ड्रॉपडाउन मेन्‍यू के अंदर ‘Our Services’ पर क्लिक करें।

अब‘Services’ सेक्‍शन के अंदर‘Member Passbook, विकल्‍प पर क्लिक करें। इसके बाद UAN नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।

अगर आपका UAN नंबर नहीं है तो सबसे पहले आपको इसे एक्टिवेट करना होगा। यहां से आप अपने यूएएन नंबर को भी अपडेट कर सकेंगे।

UAN के लिए आप epfoservices.in/epfo पर जा सकते हैं।

PF Account Number, name और रजिस्‍टर्ड नंबर एंटर करने के बाद आप सब्‍मिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आप पीएफ बैलेंस की जांच कर सकेंगे।

यह ऐप बना मददगार

अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर के जरिए Umang App को डाउनलोड करें।

अपने फोन नंबर को रजिस्टर करें और एप में लॉगिन करें।

टॉप लेफ्ट कॉर्नर में दिए गए मेन्यू में जाकर ‘Service Directory’ में जाएं।

यहां EPFO विकल्प को सर्च करके क्लिक करें।

यहां View Passbook में जाने के बाद अपने UAN नंबर और OTP के जरिए बैलेंस देख लें।

 

Share This: